Breaking News

तारों के मकड़जाल से मिलेगा छुटकारा, उत्तराखंड में करोड़ों की लागत से बिछेंगी भूमिगत वायर

देहरादून: प्रदेश में विद्युत आपूर्ति में सुधार और आपूर्ति के नेटवर्क को सशक्त करने के लिए तैयार की गई कार्ययोजना का क्रियान्वयन अब रफ्तार पकड़ेगी। साथ ही देहरादून में भूमिगत केबल बिछाने की लगभग 732 करोड़ की योजना को तेजी से पूरा किया जा सकेगा। एडीबी की सहायता से होने वाले ये सभी कार्य पूरे होने के बाद पूरे प्रदेश में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इन कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने में एडीबी प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

 

 

उत्तराखंड में विद्युत आपूर्ति में सुधार और पारेषण व्यवस्था सुदृढ़ बनाने को एडीबी से वित्तीय सहायता मिल रही है। इससे 2500 मेगावाट के विद्युत आपूर्ति नेटवर्क को सशक्त करने का लक्ष्य है।

उत्तराखंड पारेषण सशक्तीकरण एवं वितरण सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत 132 केवी, 220 केवी, 400 केवी के बड़े विद्युत सबस्टेशन का निर्माण किया जाएगा। साथ ही 33 केवी सबस्टेशन समेत विद्युत लाइनों का सुदृढ़ीकरण भी होगा। साथ ही देहरादून शहर में ओवरहेड विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाएगा।

देहरादून शहर में भूमिगत केबल बिछाने की योजना पर लगभग 732 करोड़ की राशि खर्च होगी। इसके अंतर्गत 33 केवीए की 200 किमी लाइन को भूमिगत किया जाएगा। 11 केवीए की 231 किमी और एलटी की 145 किमी लाइन भूमिगत की जाएगी।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …