अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान के प्रिंसिपल प्रोफेसर सी पी भैसोड़ा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिल सके, इसके लिए कॉलेज प्रशासन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में वर्तमान में सीटी स्कैन, एमआरआई, एंडोस्कोपी, मैमोग्राफी, कीमोथेरेपी, आईसीयू समेत नवजातों को एनआईसीयू, पीआईसीयू आदि सुविधाएं दी जा रही है। प्रोफेसर भैसोड़ा ने कहा कि बेस अस्पताल में मैमोग्राफी की मशीन भी स्थापित कर दी गई है। जिससे ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग टेस्ट की सुविधा अब बेस अस्पताल में मिल सकेगी। साथ ही नई ओटी में मेजर सर्जरी शुरू कर दिए गए है।
शनिवार को मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रिंसिपल प्रोफेसर भैसोड़ा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में अब कैंसर के मरीजों के लिए कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू कर दी गई है। पहले कीमोथेरेपी के लिए मरीजों को हल्द्वानी, दिल्ली या फिर दूसरे बड़े महानगरों का रूख करना पड़ता था। लेकिन अब बेस अस्पताल में ही यह सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह 10 से 15 मरीज कीमोथेरेपी के लिए अस्पताल पहुंच रहे है।
प्रिंसिपल प्रोफेसर भैसोड़ा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक की स्थापना की कवायद चल रही है। पूर्व में इसके लिए अप्लाई किया गया था। लेकिन तब जिस डॉक्टर को नियुक्त किया गया था, वह छोड़ कर चले गए थे। दोबारा से ब्लड बैंक के लिए आवेदन किया गया है। जिसकी प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। केंद्र व राज्य स्तर से दो टीमें निरीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगी। जिसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही ब्लड बैंक अस्तित्व में आ जाएगा।
मेडिकल कॉलेज में शुरू से ही चली आ रही फैकल्टी की कमी के सवाल पर प्रिंसिपल भैसोड़ा ने कहा कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में 40 फीसदी के करीब फैकल्टी की कमी है। हाल ही में सरकार द्वारा अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 60 पदों पर रेगुलर नियुक्ति की गई थी। लेकिन 13 असिस्टेंट प्रोफसर ने ही ज्वाइन किया है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में फैकल्टी की कमी को कैसे दूर किया जाएगा, इसके लिए प्रयास किए जा रहे है।
प्रिंसिपल प्रोफेसर सी पी भैसोड़ा ने कहा कि जिले के लोगों को सभी प्रकार का इलाज मेडिकल कॉलेज में मिल सके, इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने उम्मीद जताई है जल्द ही यहां पर सभी व्यवस्थाएं सुधरेंगी और लोगों को महानगरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di