Breaking News

गांजा तस्करी करते पकड़ा गया नाबालिग, एक युवक को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। भतरौजखान पुलिस गांजा तस्करी में एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक नाबालिग भी तस्करी में पकड़ा गया। जिसे पुलिस ने अपने संरक्षण में लिया है।

पुलिस ने आईएमपीसीएल की बाउंड्री के पास जंगल को जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोटरसाईकिल संख्या यूके19-ए-2762 को रोककर चैक किया। बाइक सवार रानगर निवासी युवक उस्मान वर्ष पुत्र इस्लाम व एक किशोर के कब्जे से कुल चार किलो 940 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपित उस्मान ने बताया कि वह गांजा झीमार, सल्ट क्षेत्र से खरीदकर रामनगर तराई की तरफ ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने के उद्देश्य से ले जा रहा था। बरामद गांजा की कीमत एक लाख 23,500 रुपये बताई जा रही है।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …