Breaking News

शिविर में शिकायत लेकर पहुंचे विद्युत उपभोक्ताओं को मिला तुरंत न्याय, यहां हुआ शिविर का आयोजन

 

अल्मोड़ा:  विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की ओर गुरुवार को एसएसजे विश्वविद्यालय के सिमकनी ग्राउंड में उपभोक्ता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मंच के न्यायिक सदस्य चामू सिंह गस्याल, तकनीकि सदस्य ओम प्रकाश दीक्षित एवं उपभोक्ता सदस्य पुष्कर सिंह रावत ने विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों व समस्याओं को सुना तथा उनका निस्तारण किया।

शिविर में कुल 11 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें मुख्यत: बिलिंग, कनेक्शन एवं आपूर्ति संबंधी शिकायतें शामिल रही।

 

 

मंच के न्यायिक सदस्य चामू सिंह गस्याल ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को सरल एवं त्वरित न्याय दिलाने ​के लिए विभिन्न स्थानों पर कैम्पों का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए विद्युत नियामक आयोग द्वारा मंच का गठन किया गया है।

 

इस मौके पर विभाग की ओर से अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा, सहायक अभियंता राजस्व तुषार चौहान, अवर अभियंता मनोरंजन वर्मा, अवर अभियंता हरिशंकर बिनवाल, कार्यालय सहायक जीवन जोशी व पंकज जोशी आदि मौजूद रहे।

 

 

 

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …