अल्मोड़ाः अल्मोड़ा में एक बोर्डिंग स्कूल से अचानक 4 बच्चे गायब हो गए। विद्यालय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। बताया जा रहा है रात को बच्चे हाॅस्टल से अचानक गायब हो गए। आनन-फानन में विद्यालय प्रशासन ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद चारों लापता छात्रों को सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के प्रधानाचार्य ने 16 फरवरी को रानीखेत कोतवाली में सूचना दी कि स्कूल के चार बच्चे जो कक्षा 9वीं के छात्र है, चारों स्कूल के हाॅस्टल से अचानक लापता हो गए।
मामले की गंभीरता हो देखते हुए एसएसपी देवेंद्र पींचा ने तत्काल संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत को चारों छात्रों की शीघ्र तलाश कर सकुशल बरामद करने के लिए निर्देशित किया। एसएचओ रानीखेत हिमांशु पंत’ के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बच्चों की ढूढ़खोज प्रारम्भ की गयी।
रात को टैक्सी बुक कर पहुंचे काठगोदाम
लापता होने वाले चारों बच्चे भटिंडा पंजाब के रहने वाले है। पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली की चारों छात्र एक टैक्सी बुक कर काठगोदाम पहुंचे। जिसके बाद चारों छात्र काठगोदाम से संपर्क क्रांति ट्रेन में सवार होकर दिल्ली के लिए चले गए। जिसके बाद पुलिस ने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर चेकिंग के दौरान चारों बच्चे को ट्रेन से सकुशल बरामद कर लिया।
बच्चों ने क्या बताया?
पुलिस चारों बच्चों को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय रानीखेत लेकर पहुंची। हॉस्टल से बिना बताये जाने के बारे में बच्चों ने बताया कि घर से दूर होने के कारण मन नहीं लग रहा था इस कारण हम घर जाने के लिए चले गये। चारों बच्चों की सकुशल बरामदगी पर स्कूल प्रशासन द्वारा रानीखेत पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
स्कूल के हाॅस्टल से अचानक रात को बच्चों के लापता होने के बाद स्कूल प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे है। हाॅस्टल से बच्चों का गायब होना स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
इस संबंध में जब विद्यालय के प्रधानाचार्य से दूरभाष से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनसे बात नहीं हो पाई।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di