Breaking News

Almora Breaking:: डेढ़ लाख कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, यहां से खरीदकर लाता था स्मैक

अल्मोड़ा: पहाड़ की शांत वादियों में अब नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 5.22 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत पुलिस डेढ़ लाख रुपये आंक रही है।

कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा 9 जुलाई यानि मंगलवार सुबह करबला से आगे हल्द्वानी रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सन्तोष सिंह रावत उम्र-24 वर्ष पुत्र राजेन्द्र सिंह रावत, निवासी धारानौला के कब्जे से 5.22 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी के कब्जे से पकड़ी गई स्मैक की कीमत 1 लाख 56 हजार 600 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले टैक्सी वाहन चलाता था। लेकिन पिछले कुछ समय से नशा तस्करी के धंधे ​में लिप्त था। आरोपी रुद्रपुर से स्मैक खरीदकर नगर में युवाओं को सप्लाई करता था।

पुलिस टीम में चौकी प्रभारी धारानौला एसआई दिनेश सिंह परिहार, एसओजी से कांस्टेबल राजेश भट्ट व दीवान सिंह बोरा आदि शामिल थे।

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …