Breaking News

केंद्रीय राज्य मंत्री ने सर्वोदय इंटर कालेज जयंती के विकास के लिए की 5 लाख रुपये की घोषणा, पढ़ें पूरी खबर  

अल्मोड़ा। सालम क्षेत्र के सर्वाधिक प्राचीन विद्यालय सर्वोदय इन्टर कालेज जयंती का 74वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शिरकत की। मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही मुख्य अतिथि समेत सभी लोगों ने संस्था के संस्थापक दुर्गा दत्त शास्त्री को श्रद्धाजंलि अर्पित की।

केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने कहा कि एक बच्चे को सही समय पर सही दिशा मिल जाए, तो वह बच्चा आगे जाकर मुकाम हासिल कर लेता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों, अभिभावकों और हम सभी का यही प्रयास होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के विकास कार्यो के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा की।

कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने कहा कि इस प्राचीन विद्यालय ने अभावों के दौर में क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस दौरान मेधावी छात्र—छात्राओं को सम्मानित किया गया।

सर्वोदय इंटर कॉलेज छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर आनंद सिंह बिष्ट ने सभी को विद्यालय मे चल रहे निर्माण कार्य के बारे मे अवगत कराते हुए भविष्य का विजन बताया। उन्होंने बताया कि पूर्व छात्रों के द्वारा चलाये जा रहे विद्यालय जीर्णोद्धार के लिए 30 लाख रूपये जमा हो गए है, जिससे विद्यालय का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य गंगा प्रसाद जोशी व संचालन प्रवक्ता शिवराज सिंह बिष्ट ने किया।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, प्रधानाचार्य प्रकाश लाल वर्मा, पीटीए अध्यक्ष पान सिंह बिष्ट, पूर्व जिपं सदस्य श्याम नारायण पाण्डेय, भाजपा नेता सुभाष पाण्डेय, डा. भीम सिंह, अमरनाथ सिंह समेत विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र—छात्राएं मौजूद रहे।

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …