Breaking News

सुंदर ने सब्जी उत्पादन को बनाया आजीविका का साधन, बेमौसमी सब्जियां उगाकर बढ़ा रहे आर्थिकी

अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड के वजगल गोविन्दपुर निवासी सुंदर सिंह ने पिछले दो सालों से सब्जी उत्पादन को अपनी आय का प्रमुख जरिया बना लिया है। सुंदर सरकारी सहायता से 80 फीसदी सब्सिडी पर पॉलीहाउस स्थापित कर बेमौसमी सब्जियों का उत्पादन कर रहे है।

पहाड़ में जंगली जानवरों के आतंक से परेशान होकर कास्तकारों का खेती किसानी से लगातार मोहभंग हो रहा है। लेकिन इस समस्या के बाद भी सुंदर ने गांव में खेती करने का मन बनाया। और वे दिल्ली में प्राईवेट जॉब छोड़कर गांव लौट आए। और सब्जी उत्पादन का कार्य शुरू किया।

सुंदर ने अपनी 20 नाली भूमि में शिमला मिर्च, टमाटर, हरे पत्तेदार सब्जियां, कद्दू वर्गीय सब्जियां, बैगन, गोभी, मटर आदि का उत्पादन किया। सुंदर ने विभाग की सहायता से वर्मी कम्पोस्ट पिट भी स्थापित किया हुआ है। वे विभाग की सहायता से समय समय पर अन्य तकनीकी ज्ञान भी प्राप्त करते रहते है।

मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार ने बताया कि सब्जी उत्पादन से शुरू के वर्षों में सुंदर की आय करीब एक से डेढ़ लाख रुपये के बीच थी। जो अब बढ़कर साढ़े तीन से चार लाख हो गयी है। और भविष्य में और अधिक बढने की सम्भावना है।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …