Breaking News

कला और संस्कृति को जीवंत रखने में अहम भूमिका निभा रहा ऐपण केंद्र, सीडीओ ने की प्रशंसा

अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने हवालबाग स्थित ग्रोथ सेंटर, बेकरी यूनिट, एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट और ऐपण केंद्र का निरीक्षण किया। सीडीओ ने उच्च गुणवत्ता वाली पैकेजिंग और उत्पादों के ऑनलाइन मार्केटिंग पर जोर दिया। और महिलाओं को हिमाचल प्रदेश के भुइरा जैम के शैक्षिक भ्रमण के लिए प्रेरित किया।

सीडीओ ने कहा कि यह कदम न केवल महिलाओं को नई तकनीकों से अवगत कराएगा बल्कि उनके उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी सहायक होगा। इसके बाद सीडीओ ने अल्मोड़ा आर्ट और क्राफ्ट सेंटर अलंकृता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ऐपण यूनिट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह केंद्र स्थानीय कला और संस्कृति को जीवंत रखने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने पारंपरिक ऐपण, ऐपण साड़ी, ऐपण चौकियां, और करवा चौथ थालियों की विस्तृत जानकारी ली और कलाकारों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी हवालबाग, जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान राजेश मठपाल, सहायक प्रबंधक संस्था एवं समावेशन ग्रामोत्थान संदीप सिंह, आजीविका समन्वयक भारत गैरोला और समस्त सहकारिता स्टाफ मौजूद रहे।

Check Also

युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंताजनक: आईजी रिद्धिम अग्रवाल

अल्मोड़ा। पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि नशे की बढ़ती समस्या चिंताजनक है। युवाओं …