Breaking News

कोसी बैराज में सिल्ट समस्या के समाधान के लिए प्रभारी योजना बनाए, डीएम ने की सिंचाई विभाग की समीक्षा

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय द्वारा सोमवार को सिंचाई, लघु सिंचाई एवं लघु डाल विभाग की समीक्षा की गई। डीएम ने विभागों के सभी खंडों के चल रहे कार्य, विभागीय कार्य एवं अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

सिंचाई खंड अल्मोड़ा की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि अक्सर भारी बारिश होने के कारण कोसी बैराज में सिल्ट आदि बाधाओं के कारण नगर क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित हो जाती है। इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए उन्होंने ईई सिंचाई को प्रभावी योजना बनाने के निर्देश दिए।

ड्रेनेज सिस्टम के कार्यों की जानकारी लेते हुए डीएम ने कहा कि कार्य में गुणवत्ता से समझौता न किया जाए एवं निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा हो अधिकारी यह सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि नदियों में जहां भी संभव हो वहां चैक डैम बनाने की योजनाओं पर कार्य करें। ऐसी योजनाओं से पर्यटन एवं सिंचाई को बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई पाइप लाईनों की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए।

बैठक में ईई सिंचाई खंड मोहन सिंह रावत, ईई रानीखेत एलएम कुड़ियाल, लघु डाल की ईई रितिका पाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …