Breaking News

उत्तराखंड पुलिस में निकली बंपर नौकरियां 

 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग सीधी भर्ती के माध्यम से उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के अन्तर्गत आरक्षी जनपदीय पुलिस पुरुष के कुल 1600 पदों तथा आरक्षी पीएसी, आईआरबी पुरुष के कुल 400 रिक्त पदों पर चयन हेतु विज्ञापन जारी किया है। विज्ञापन के अनुसार इन दो हजार सरकारी पदों पर नियुक्ति के लिए 18 से 22 वर्ष तक की आयु रखने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो उत्तराखण्ड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर, नैनीताल से मान्य किसी शिक्षण संस्थान से न्यूनतम 12वीं, इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण या उसके समकक्ष अर्हता रखते हों तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण कर सके, वह अभ्यर्थी आवेदन के योग्य होंगे।

 

जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी का उत्तराखण्ड राज्य में स्थित किसी सेवायोजन कार्यालय में आवेदन-पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि तक पंजीकरण हुआ होना चाहिए। अभ्यर्थी उत्तराखण्ड राज्य का मूल निवास, स्थाई निवास प्रमाण-पत्र धारक होना भी अनिवार्य है। इन पदों पर चयन प्रक्रिया 2 चरणों में होगी। प्रथम चरण में अर्हकारी शारीरिक मानक परीक्षा होगी। तदोपरांत शारीरिक मानक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी। द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों के चयन हेतु आयोग द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रकार की Offline अथवा Online mode में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा की तिथि की सूचना यथा समय पृथक से आयोग की वेबसाइट, दैनिक समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति तथा अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र में दिये गये Mobile Phone Number पर SMS तथा E-Mail द्वारा भी उपलब्ध करायी जाएगी।

 

अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग द्वारा डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण सूचनाएं भी आयोग की वेबसाइट, E-Mail या SMS से ही मिलेंगी। इसलिए अभ्यर्थी आवेदन पत्र में स्वयं का सही Phone/Mobile Number व E-Mail भरें। पदों पर चयन हेतु आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर विकल्प दिए जाएंगे। गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग रखी गई है। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 29 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है।

पदों से संबंधित अधिक जानकारी, चयन प्रक्रिया और परीक्षा प्रारूप की विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध विज्ञापन देखा जा सकता है।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …