Breaking News
Oplus_131072

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: दो चचेरे भाई गांजा तस्करी में अरेस्ट, पिकअप में सब्जी बताकर गांजा कर रहे थे पार

अल्मोड़ा। नशे की तस्करी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस लगातार तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। सल्ट पुलिस ने एक बार फिर चार लाख से अधिक कीमत की गांजा तस्करी में दो चचेरे भाईयों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सल्ट पुलिस टीम द्वारा चिमटाखाल सड़क मरचूला के पास चेंकिग के दौरान एक पिकअप संख्या- यूके01-सीए-0780 को रोक कर चालक व परिचालक को पायदान के पास रखे कट्टों के बारे में पूछा तो उन्होंने कट्टों में सब्जी होना बताया। शक होने पर पुलिस टीम ने कट्टों को खोल कर देखा तो उसमें 16.895 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने दोनों आरोपितों विशाल सिंह (22) पुत्र चन्द्रभान सिंह और भूरे (19) पुत्र सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वाहन को सीज किया गया है।

दोनों आरोपित ग्राम वजीरगंज थाना वजीरगंज जिला बदांयू उप्र के रहने वाले हैं और हाल में रामनगर में रहते हैं। तस्कर गांजा को सराईखेत से रामनगर की ओर ले जा रहे थे जिसे वहां ऊंचे दामों में बेच कर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। उन्होंने यह गांजा किससे खरीदा फिलहाल पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। बरामद गांजा की कुल कीमत चार लाख 22,375 रुपये बताई जा रही है।

Check Also

अहमदाबाद प्लेन क्रैश:: 241 लोगों की मौत, एक यात्री बचा, अमित शाह बोले- ‘एक्सीडेंट को कोई रोक नहीं सकता’

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *