अल्मोड़ा। शहर हो या गांव हर जगह गुलदार का आतंक बना हुआ है। बुधवार को बिहार मूल निवासी 35 वर्षीय राकेश और खत्याड़ी निवासी 45 वर्षीय भूपेंद्र लाल बाइक में सवार होकर कठपुड़िया में साइट पर काम देखने जा रहे थे।
राकेश के मुताबिक, सुबह कोसी से आगे कटारमल के पास अचानक गुलदार ने उनपर हमला कर दिया। वे बाइक चला रहे थे। जबकि भूपेंद्र उनके पीछे बैठे थे। गुलदार ने उनके सिर पर अटैक करने की कोशिश की लेकिन हेलमेट पहने होने से वह बाल-बाल बच गए। लेकिन उनके पैर में गुलदार के पंजे से घाव हुआ है। इसके बाद दोनों जिला अस्पताल पहुंचे। राकेश के पैर में दो टांके लगे है। चिकित्सकों द्वारा उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया है।
उधर, वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया कि गुलदार के हमले की सूचना मिली है। फिलहाल दोनों व्यक्तियों द्वारा गुलदार के हमले को लेकर विभाग में कोई शिकायत नहीं की है। शिकायत के बाद मामले की जांच कराई जाएगी। दिनदहाड़े ही इस घटना के बाद स्थानीय लोग खौफजदा है।