अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के युवा शटलर ध्रुव रावत और अदिति भट्ट ने एक बार फिर जिले का गौरव बढ़ाया है। मंगलौर इंडिया सीनियर इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिक्स डब्ल्स में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ध्रुव रावत ने स्वर्ण और महिला डबल्स में अदिति भट्ट ने कांस्य पदक जीता है।
उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अक्टूबर से दो नवंबर तक मंगलौर के उर्वा इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट में ध्रुव रावत ने अपनी जो़डीदार तेलंगाना की मनीषा के साथ जोड़ी बनाकर बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में अपने ही देश के भव्या छाबड़ा और वी टोप्पो की जोड़ी को 21-19, 21-5 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल में इस जोड़ी ने एक बार फिर अपने हमवतन आयुश मखीजा और लिकिता श्रीवास्तव की जोड़ी को 22-20, 21-17 से शिकस्त देकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। फाइनल में भी खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन रहा। जिसके बदौलत उन्होंने तीन सैट तक चले एक कड़े मुकाबले में थाइलैंड के थानविन मोड़े और एन तुंगकुशाटन की जोड़ी को 18-21, 21-18 व 22-20 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
महिला डबल्स में अदिति भट्ट ने अपनी जोड़ीदार सावनी वालेकर के साथ खेलते हुए पहले क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश की निशा एम् करिअप्पा और अगधा अरविंदा पाई की जोड़ी को 21-17, 21-10 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जहां उन्हें थाइलैंड की एच मिजाद और एन तुंगकुशाटन की जोड़ी से 21-19, 21-7 से पराजित होकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
ध्रुव व अदिति के शानदार प्रदर्शन पर बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक, कोच डीके सेन, जिला बैडमिंटन संघ के चेयरमैन राम अवतार, अध्यक्ष सुरेश कर्नाटक, अतुल जोशी, गोकुल सिंह मेहता, राकेश जायसवाल, डॉ संतोष बिष्ट, संजय नज्जौन, विजय प्रताप सिंह, डीके जोशी, जगनमोहन फर्त्याल, शेखर लखचौरा, प्रतीक महरा, हेम पाण्डेय समेत अन्य खेलप्रेमियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
India Bharat News Latest Online Breaking News