Breaking News
Oplus_131072

Road accident:: सड़क हादसे में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

 

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: सीमांत क्षेत्र डूंगरा बोरा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची।

 

जानकारी के अनुसार लोहाघाट विकास खंड के ग्राम डूंगरा बोरा निवासी मुकेश कुमार पुत्र फकीर राम मंगलवार सुबह अपनी टैक्सी वैगनआर संख्या यूके 03टीए/2479 से लोहाघाट की ओर आ रहे थे। कार में मनीषा पुत्री हजारी राम एवं विक्रम राम पुत्र सुरेश राम सवार थे। बताया गया कि डूंगरा बोरा के पास पहुंचते ही वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

 

हादसे में चालक मुकेश कुमार व मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विक्रम राम गंभीर रूप से घायल हो गए। विक्रम किसी तरह खाई से निकल कर सड़क पर पहुंचे और ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी।

 

सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस व प्रशासन की सहायता से रेस्क्यू कार्य में जुट गए। पुलिस ने दोनों शवों को खाई से निकालकर पंचयातनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है।

 

Check Also

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की बैठक संपन्न, अभियंताओं के निलंबन वापस न लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ जनपद शाखा की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *