अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले युवाओं को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों के साथ बैठकर संवाद किया तथा उनके भविष्य के लिए उत्साहवर्धन किया।
डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन, मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने अन्य प्रशिक्षुओं को भी इससे प्रेरणा लेने और बेहतर प्रदर्शन के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण के कोच सागर सिंह बिष्ट को भी जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया तथा युवाओं के भविष्य को लेकर किए गए उनके प्रयासों की सराहना की।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार खेल कार्यालय द्वारा युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण बैच में कुल पचास युवा प्रतिभागी शामिल थे। इनमें से बीस युवाओं ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा में सफल हुए है।
खेल कार्यालय द्वारा युवाओं को दी जा रही इस प्रशिक्षण व्यवस्था की सराहना करते हुए डीएम ने कहा कि ऐसे प्रयास युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने और रोजगार के अवसर बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में सीडीओ रामजी शरण शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य, अरुण बंगयाल सहित चयनित एवं प्रशिक्षणरत युवा मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News