Breaking News
Oplus_131072

उत्तराखंड महक क्रांति नीति की लांचिंग, CM ने सेटेलाइट सेंटर भैंसोड़ी समेत छह केन्द्रों का किया शिलान्यास, 22 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र…

 

अल्मोड़ा। सगंध पौधा केंद्र (कैप) सैटेलाइट सेंटर भैंसोड़ी सहित छह सेटेलाइट केन्द्रों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल शिलान्यास किया गया। तथा उत्तराखंड महक क्रांति नीति 2026-36 की लांचिंग की गई।

किसानों को वर्चुअल संबोधित करते हुए सीएम कहा कि महक क्रांति नीति के तहत अगले दस वर्षों में 22750 हेक्टेयर क्षेत्र में सुगंध पौधों की खेती से 11000 किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक हेक्टेयर क्षेत्र में सुगंध पौधों की खेती करने पर काश्तकारों को 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।

 

मुख्य कार्यक्रम सगंध पौधा केंद्र सेलाकुई देहरादून में आयोजित किया गया। जबकि अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चंपावत आदि जिलों के काश्तकार वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़े। काश्तकार वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़े।

 

अपने संबोधन में सीडीओ रामजीशरण शर्मा ने कहा कि आज परंपरागत कृषि पर अत्यधिक दबाव है। ऐसी स्थिति में जंगली जानवरों से सुरक्षा की दृष्टि से सगंध पौधों की खेती काश्तकारों के लिए लाभदायक साबित होगी।

 

मुख्य कृषि अधिकारी आनंद गोस्वामी ने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। लोक प्रबंध विकास संस्था के ईश्वर जोशी ने पहाड़ों में कृषि जोतों का काफी छोटी व बिखरी होने के कारण सगंध खेती को लाभदायक बनाने हेतु सामूहिक खेती की आवश्यकता पर बल दिया। विजय विमोला ने कैप सैटेलाइट केंद्र भैंसोड़ी की जानकारी देने के साथ ही क्षेत्र में विभाग द्वारा सुगंध खेती हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

 

संचालन बीडीओ ताकुला केशर सिंह बिष्ट ने किया। कार्यक्रम को जगदीश पंत, हेमा जोशी, दया जोशी, प्रदीप नगरकोटी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही सैकड़ों काश्तकार मौजूद रहे।

Check Also

अल्मोड़ा में फिर सड़क हादसा, खाई में गिरा पानी का टैंकर, दो लोग घायल

अल्मोड़ा: जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *