Breaking News

आप नेता कलेर का आरोप— वोट के बदले नोट बांट रहे सीएम धामी, वीडियो वायरल

डेस्क। विधानसभा चुनाव 2022 की मतदान की तिथि​ नजदीक आने के साथ ही आरोप—प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। खटीमा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए खुलेआम नोट बांटे जाने का आरोप लगाया है। यही नहीं आप नेता कलेर द्वारा सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में सीएम धामी कैमरा बंद करने की बात कहते दिख रहे है। वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कई राजनीतिक दल सीएम धामी पर आरोप लगाते हुए तीखी प्रतिक्रिया दे रहे है।

आप नेता का आरोप है कि सीएम धामी आचार ​संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रशासनिक अमले के साथ खुलेआम प्रचार कर रहे है। कलेर ने अपने टविटर अकाउंट में यह वीडियो शेयर​ किया है।

‘खटीमा में ये क्या हो रहा है? @pushkardhami चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद खुलेआम पैसे बाँट रहे हैं। खटीमा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी @sskaleraap ने खुद धामी को रंगे हाथों पकड़ा तो धामी ने कैमेरा बंद कराने की कोशिश की। @ECISVEEP व @UttarakhandCEO जल्द इसका संज्ञान लें।’

नोट— इंडिया भारत न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

Check Also

Kargil Vijay Diwas 2024:: अल्मोड़ा में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर अमर बलिदानियों को किया नमन, वीरांगनाओं को किया सम्मानित

अल्मोड़ा: कारगिल युद्ध में मिली जीत को आज 25 साल पूरे हो गए है। पूरा …