Breaking News
Death
Death, प्रतीकात्मक फोटो

Breaking: जिला जेल में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.. परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

डेस्क। महिलाओं से छेड़खानी समेत अन्य आरोपों में जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। कैदी की मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने जेलर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला जेल का है। जेल में बंद होरी सिंह नाम के कैदी की शुक्रवार देर रात संदिग्ध मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह 23 अप्रैल से जेल अस्पताल में भर्ती था। शुक्रवार शाम हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

देर रात मौत की सूचना पर परिजनों ने चंदौसी पुलिस के खिलाफ आरोप लगाते हुए कोतवाली परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने जेलर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Check Also

RTI का अनुपालन न होने पर जिज्ञासा यूनिवर्सिटी पर 35 हजार का जुर्माना, 10 हजार रूपये की क्षतिपूर्ति

देहरादून। जिज्ञासा यूनिवर्सिटी द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम का अनुपालन न किये जाने पर राज्य सूचना …