डेस्क। पहाड़ी अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को स्यानाचट्टी के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में तीन यात्रियों की मौत की सूचना है। जबकि 9 व्यक्ति घायल बताए जा रहे है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव पहुंचाया गया।
घटना गुरुवार देर रात की है। बड़कोट थाना निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि स्याना चट्टी और डाबरकोट के बीच मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।
ताजा खबरो के लिए हमारे facebook पेज से जुड़ें
https://www.facebook.com/India-bharat-news-100730885867514/
whatsap group से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/CEnPpuyXqfcIDgeQ8mRcEh
यूट्यूब चैनल से जुड़ें
India Bharat News Latest Online Breaking News