Breaking News
gun
gun

अल्मोड़ा-(बिग ब्रेकिंग): जमीनी विवाद में बुजुर्ग पर झोंकी 2 फायर, मचा हड़कंप

अल्मोड़ा। जिले में 65 वर्षीय एक वृद्ध को दो दबंगों ने गोली मार दी। इस घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है। इलाज के लिए घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

घटना बीती देर रात करीब 11 बजे की है। तहसीलदार मनीषा मारकाना ने बताया कि राजस्व क्षेत्र मल्ली रियूनी के ग्राम नैणी में दो पक्षों में जमीन को लेकर आपसी विवाद हो गया। इसी दौरान किशोर अधिकारी व अनिल अधिकारी नाम के दो लोगो ने हर्षद तेजवानी (65) पर गोली चला दी।

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बुजुर्ग पर 2 फायर झोंक दी। घायल को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है।

तहसीलदार मनीषा मारकाना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

 

Check Also

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को सौंपा ज्ञापन, ये मांगें उठाई

अल्मोड़ा। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह …

preload imagepreload image
14:59