डेस्क। उत्तराखंड में मॉनसून सीजन को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों के अवकाश को लेकर बड़ा फैसला लिया है।30 सितंबर तक सभी राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गयी है। मुख्य सचिव एसएस संधू ने सोमवार 4 जुलाई को इसका आदेश जारी कर दिया है।
आदेश में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों के अलावा किसी भी परिस्थिति में कार्मिको को अवकाश नही दिया जाएगा।
बता दें कि राज्य प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है और मॉनसून के दौरान बाढ़ और अतिवृष्टि को लेकर भूस्खलन और बादल फटे तक की घटनाएं होती है। ऐसी स्थिति में सरकार ने कर्मचारियों को विशेष तौर पर स्थितियों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं और इसी क्रम में कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगाने संबंधी फैसला भी किया गया है।
यहां देखे आदेश-

India Bharat News Latest Online Breaking News