Breaking News

Almora: हेलंग घटना को लेकर उपपा ने किया धरना प्रदर्शन, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

अल्मोड़ा। चमोली के हेलंग गांव में महिलाओं के साथ हुई घटना के विरोध में अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया। रविवार को चौघानपाटा गांधी पार्क में हुए धरना प्रदर्शन में उपपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उपपा की केंद्रीय सचिव आनंदी वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि हेलंग गांव में महिलाओं के साथ जो घटना की गई है, उससे पूरे उत्तराखंड की महिलाओं का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि हेलंग में टीएचडीसी कंपनी जो हाईड्रो प्रोजेक्ट का काम कर रही है, उस कंपनी के द्वारा वहां के स्थानीय प्रशासन और सीआईएसफ के द्वारा गांव की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। ये महिलाएं परंपरागत चारागाह से घास लेने गई थी। उनका घास भी छीन लिया गया और अपमानित किया गया। महिलाएं और उनके बच्चों को घंटों तक हिरासत में रखा गया। उन्होंने सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान अन्य वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधन जल, जंगल, जमीन सभी पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है। लेकिन सरकार भू माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। प्रदर्शन के दौरान उपपा कार्यकर्ताओं ने कई जनगीत भी गाए।

धरने में उपपा की नगर अध्यक्ष हीरा देवी, सरिता मेहरा, उत्तराखंड छात्र संगठन की दीक्षा सुयाल, एडवोकेट मनोज कुमार पंत, किरन आर्या, लीला देवी, दीपा देवी, रेखा आर्या, राजू गिरी, एडवोकेट गोपाल राम, एडवोकेट नारायण राम, योगेश सिंह बिष्ट, मोहम्मद वसीम, दीपांशु पांडे, बलवंत नगरकोटी, निदा कुरेशी समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Check Also

Kargil Vijay Diwas 2024:: अल्मोड़ा में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर अमर बलिदानियों को किया नमन, वीरांगनाओं को किया सम्मानित

अल्मोड़ा: कारगिल युद्ध में मिली जीत को आज 25 साल पूरे हो गए है। पूरा …