अल्मोड़ा। अवैध रूप से शराब के काला कारोबार की तस्करी करने वाालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी है। एसओजी व पुलिस ने 1 लाख रुपये से अधिक कीमत की अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि एसओजी को अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से चितई मंदिर से आगे पेटशाल में काली मंदिर के पास कार संख्या- डीएल-5सीएफ-3356 को रोककर चेक किया तो वाहन के अंदर से 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत एक लाख 7 हजार 520 रुपये आंकी जा रही है।

पुलिस ने तस्करी कर रहे दोनों आरोपियों दीपक सिंह 29 साल पुत्र प्रेम सिंह, निवासी जैती थाना लमगड़ा, अल्मोडा व विजय सिंह 28 साल पुत्र स्व. शेर सिंह, निवासी कोटा चर चालीखान, अल्मोड़ा के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि दोनों युवक अवैध शराब को शहरफाटक से कसार देवी क्षेत्र की ओर बेचने के लिए ले जा रहें थे। जिनको चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी चौकी एनडीडी बिशन लाल, एसओजी से कांस्टेबल विरेन्द्र बिष्ट व राकेश भट्ट एसओजी आदि मौजूद थे।
India Bharat News Latest Online Breaking News