देहरादून: प्रदेश में एक के बाद एक घटी आपराधिक घटनाओं ने प्रदेश की धामी सरकार की जमकर किरकिरी करा दी है। पहले काशीपुर में क्रेशर कारोबारी की हत्या, फिर डोईवाला में डकैती और रविवार यानि आज हरिद्वार के लस्कर में दिनदहाड़े पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी के बाद लोग प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने लगे है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त करने के लिए राज्य सरकार प्रतिपद्ध है। सीएम ने डीजीपी अशोक कुमार को पिछले दिनों हुई इन सभी घटनाओं का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए है।
इसी क्रम में डीजीपी अशोक कुमार ने तीनों वारदातों के खुलासे के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। डीजीपी ने कहा कि तीनों घटनाओं का खुलासा नहीं होने पर संबंधित थाना प्रभारी व सीओ को हटाया जाएगा। साथ ही खुलासा नहीं होने पर संबंधित जिलों के एसएसपी को भी अपराध नियंत्रण में नाकाम माना जाएगा।
सीएम की सख्ती व डीजीपी के अल्टीमेटम के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच हुआ है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz
हमसे यूट्यूब पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA