Breaking News
Job
Job, p.c-india Tv news

job-job-job: अल्मोड़ा में 17 नवंबर को यहां लगेगा रोजगार मेला, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

अल्मोड़ा: बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। क्यूस कार्प लिमिटेड, रूद्रपुर द्वारा आगामी 17 नवम्बर को मॉडल कैरियर सेन्टर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा की ओर से विकासखण्ड कार्यालय, ताड़ीखेत में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

सहायक सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशक्तू ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रोडक्शन ट्रेनी के 270 (20 पद नियमित) हेतु शैक्षिक योग्यता 10वीं/12वीं पास/आई0टी0आई0/डिप्लोमा है। इसी प्रकार टैक्नीकल एसोसिएट के 50 (40 पद नियमित) हेतु शैक्षिक योग्यता बी.टैक (इलैक्ट्रीकल, इलैक्ट्रानिक और कम्प्यूटर साइंस) 2020, 2021 एवं 2022 बैच है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

ये भी पढ़ें

अल्मोड़ा में कार चलाएं तो लगा लें हेलमेट! वरना पुलिस काट देगी चालान, महिला दरोगा कर चुकी है यह कारनामा

 

उन्होंने बताया कि इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी 17 नवम्बर को सु​बह 11 बजे विकासखण्ड कार्यालय ताड़ीखेत में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र, छाया प्रति, बायोडाटा, एवं दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते है।

सहायक सेवायोजन अधिकारी धर्मशक्तू ने बताया कि रोजगार ​मेले में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के लिए अभ्यर्थी अपना पंजीकरण www.ncs.gov.in पर कर सकते है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …