अल्मोड़ा: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पुरानी पेंशन योजना के लिए राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) की जिला कार्यकारिणी एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के सभी 11 ब्लॉक के पदाधिकारियों, महिला मोर्चा और जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि पुरानी पेंशन के लिए आर-पार का संघर्ष किया जायेगा। जिले के सभी ब्लाकों में आंदोलन किया जाएगा।
प्रांतीय कोर कमेटी के सदस्य धीरेंद्र पाठक की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों को आजीवन सेवा के बावजूद पेंशन से वंचित रखा जा रहा है और उनकी मेहनत की कमाई को शेयर बाजार के हवाले किया जा रहा है। वक्ताओं ने एक सुर में आगामी गैरसैंण विधानसभा सत्र में अपनी बात पुरजोर तरीके से रखने का आह्वान किया। कहा कि 2027 के विधानसभा चुनावों में वे उस दल को ही सहयोग करेंगे जो पुरानी पेंशन की बात करेगा।
वक्ताओं ने कहा कि आम लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। ब्लॉक स्तर पर एक साथ पेंशन रैली निकालने हेतु सभी ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा इस दौरान सहमति व्यक्त की गई। आगामी विधानसभा चुनावों में हिमाचल राज्य के कर्मचारियों की तरह ही जागरूकता कार्यक्रमों को लगातार अंजाम देते रहने की बात कही गई।
धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि जब पीएम से सीएम तक, विधायक से सांसद तक सभी पुरानी पेंशन ले सकते है, तो शिक्षक, कार्मिक को पुरानी पेंशन से क्यों वंचित रखा जा रहा है। एक देश में दो विधान किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संरक्षक डा. मनोज कुमार जोशी ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारी आवश्यकता है। और सरकार हमारे शिक्षक व कार्मिकों की सहनशीलता की परीक्षा न लें।
एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष गणेश भंडारी ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए हम सभी बचनबद्ध है। और पुरानी पेंशन के लिए जिले के सभी ब्लाकों में आंदोलन किया जाएगा।
एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन, कुमाऊं मण्डल के अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए आर-पार का संघर्ष किया जायेगा। महिला प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला द्विवेदी ने भी बैठक को संबोधित किया।
इस दौरान संसद में पुरानी पेंशन का मुद्दा लगातार उठाने वाले सांसदों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष गणेश भंडारी ने किया।
वर्चुअल बैठक में जीवन तिवारी, मनोज पाठक, दीपक पाण्डेय, नन्दाबल्लभ मैनाली, मोहन जोशी, चारुचंद्र पाण्डेय, विनोद बिष्ट, मदन ध्यानी, दीपक बिष्ट, गिरिजा भूषण जोशी, राजू लटवाल, संजय जोशी, रमेश मेहरा, कैलाश जोशी, सुबोध काण्डपाल, जीवन मेहरा, गोपाल रावत, शान्ति जुयाल, मनोज जोशी, मीनाक्षी जोशी, प्रीति अधिकारी, ममता नेगी, गणेश दत्त सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।