Breaking News
Oplus_0

बड़ी खबर:: अल्मोड़ा में चोरों ने अब मंदिर में की सेंधमारी, चांदी का छत्र समेत अन्य सामान चोरी

अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। चोर कभी दुकान व मकान तो कभी मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। चोरी की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

पहले 29 जुलाई को चोरों ने नगर के सेलाखोला स्थित नया बाजार में ज्वैलरी की दुकान फिर बीते सोमवार की रात पांडेखोला में परचून की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने सनसनी फैला दी थी। मंगलवार रात चोरों ने नगर से लगे देवलीडाना में माता जगदम्बा के मंदिर में सेंधमारी कर लोगों की नींद उड़ा दी।

मंदिर के पुजारी राम सिंह बुधवार सुबह करीब 7 बजे जमंदिर पहुंचे तो मुख्य मंदिर, धर्मशाला व भोजनालय के ताले टूटे हुए थे। पुजारी की सूचना पर मंदिर समिति के सदस्य मंदिर पहुंचे।

मंदिर समिति के सदस्यों के मुताबिक चोर मंदिर से चांदी का छत्र, कंबल व मुख्य द्वार पर गणेश भगवान की मूर्ति के बाहर से लगे शीशे को तोड़कर उसमें रखी नगदी चुरा ले गए। हालांकि, नगदी कितनी चोरी हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसके अलावा चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी के सेटअप बाक्स को भी तोड़ गए है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …