Breaking News
Oplus_131072

World Championship:: लक्ष्य सेन का विश्व चैंपियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन, शुरुआती दौर में हारकर हुए बाहर

 

इंडिया भारत न्यूज डेस्क। भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में अभियान निराशाजनक रूप से समाप्त हुआ। वह पुरुष एकल के शुरुआती दौर में दुनिया के नंबर एक और शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के शी यूकी के खिलाफ सीधे गेम में हार गए। वर्ष 2021 के कांस्य पदक विजेता 24 वर्षीय लक्ष्य को 54 मिनट में 17-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।

 

चीन के खिलाड़ी को लंबी रैलियों में उलझाने और आक्रामक खेलने दिखाने के बावजूद लक्ष्य महत्वपूर्ण लम्हों में लड़खड़ा गए और शी के मजबूत डिफेंस तथा शानदार फिनिशिंग का तोड़ निकालने में विफल रहे।

 

मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य पिछले साल अगस्त में ओलंपिक में दिल तोड़ने वाले चौथे स्थान की यादों को मिटाने की उम्मीद में पेरिस आए थे लेकिन शी ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। शी शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने जनवरी 2024 से अब तक अपने सभी नौ फाइनल जीते हैं।

 

शी की लक्ष्य के खिलाफ पांच मैच में यह चौथी जीत है। मैच की शुरुआत रोमांचक रही। शुरुआत में ही 47 शॉट की रैली में सेन ने ‘लाइन कॉल’ का गलत आकलन करके अंक गंवाया, जिससे शी ने 3-2 की बढ़त बनाई।

 

चीन के खिलाड़ी ने इसके बाद दो तेज स्मैश के साथ 10-6 की बढ़त बनाई लेकिन लक्ष्य ने प्रतिद्वंद्वी की गलतियों का फायदा उठाकर वापसी करते हुए स्कोर 11-11 कर दिया। शी ने अपने दमदार स्मैश की बदौलत 14-11 की बढ़त बनाई लेकिन लक्ष्य ने स्कोर 14-16 कर दिया। शी ने 52 शॉट की रैली बाहर मारकर लक्ष्य को अंक दिया। जब लग रहा था कि लक्ष्य मजबूत वापसी कर रहे हैं तब शी ने बॉडी स्मैश से पलटवार किया।

 

 

Check Also

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की बैठक संपन्न, अभियंताओं के निलंबन वापस न लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ जनपद शाखा की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *