इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्दी का प्रकोप है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के विभिन्न जनपदों में गर्जन के साथ भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। भारी बारिश और बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण आज उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों मे कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। तो वहीं, राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत में कहीं-कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान है।
खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कुछ दिन और मौसम खराब रहेगा।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/