इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटकों के कारण कुछ सेकेंड तक धरती हिलती रही है। ऑफिस में काम करने वाले लोग अचंभित हो गए।
झटके इतने तेज थे कि घरों-दफ्तरों में लोगों ने इन्हें महसूस किया। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप 2 बजकर 28 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 5.8 थी। भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन के भीतर 10 किमी अंदर बताया जा रहा है।