इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया है। साथ ही शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।
घटना सीमांत टनकपुर कोतवाली क्षेत्र के सेलानीगोठ इलाके का है। शनिवार को लोगों ने रेलवे पुलिया के नीचे एक महिला का शव पड़ा देखा। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
मामले में टनकपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि शव कब्जे में ले लिया गया है। महिला की मौत की वजह स्पष्ट नही हो पाई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। उन्होंने बताया कि मृतका की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/