देहरादून: उत्तराखंड में भर्ती घोटाले मामले में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के बाद राज्यभर में माहौल गरमा गया है। विपक्ष इसी बहाने पर प्रदेश की धामी सरकार को घेरने में जुट गई है। इसी बीच एक बड़ी खबर देहरादून से है। जहां धरने के दौरान पूर्व सीएम व कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई। वह बेरोजगार युवाओं को अपना समर्थन देने के लिए धरनास्थल पहुंचे थे।
मिल रही जानकारी के मुताबिक, हरीश रावत धरने पर बैठने के दौरान बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई।
भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को लेकर छात्रों का आक्रोश लगातार गहरा रहा है। देहरादून में प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद मामला गरमाया हुआ है। देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छात्र आंदोलन कर रहे हैं।
India Bharat News Latest Online Breaking News