अल्मोड़ा: प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी के पद पर हेमलता भट्ट व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा के पद पर अत्रेय सयाना ने ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचने पर कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ देकर दोनों अधिकारियों का स्वागत किया।
गौरतलब हो कि शिक्षा विभाग में प्रमोशन के बाद 16 अफसरों को उप निदेशक बनाया गया। जिसके बाद सभी अफसरों को अलग-अलग जिलों में तैनाती दी गई। वही, उप निदेशक हेमलता भट्ट को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, अल्मोड़ा बनाया गया है। फिलहाल मुख्य शिक्षा अधिकारी का पद रिक्त होने के चलते उन्हें सीईओ, अल्मोड़ा की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा अत्रेय सयाना को डीईओ बेसिक, अल्मोड़ा बनाया गया है। दोनों अधिकारियों ने आज मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर पदभार संभाल लिया है।
एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा डीईओ माध्यमिक सत्यनारायण के कार्यमुक्त होने पर सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा समेत अन्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके सफल कार्याकाल के लिए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा नंदन सिंह बिष्ट, जितेंद्र सिंह बोरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज जोशी, पूर्व सचिव आशीष नेगी, दुर्गा सिंह नेगी, गोविंद मेहता, दीप चंद्र पांडे, योगेश तिवारी, बलवंत तड़ागी, कमल बिष्ट, जगदीश सोनाल, दीपिका त्रिपाठी, विनोद राठौर, समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/