Breaking News

Almora: विवेकानन्द इण्टर कॉलेज(VIC) में इस दिन से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया… यहां देखें शेड्यूल

अल्मोड़ा: नगर के प्रतिष्ठित स्कूल विवेकानन्द इण्टर कॉलेज, रानीधारा(School Vivekananda Inter College, Ranidhara) में सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। प्रवेश के लिए विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रवेश शेड्यूल जारी कर दिया है।

 

स्कूल के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फार्म लेने की तिथि 1 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 तक है। जिसके लिए समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रुपये है। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान आवेदन फार्म अपराह्न 2 बजे मिलेंगे।

कक्षा 10 व 12 में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को विद्यालय में संपर्क करना होगा। साथ ही मोबाइल नंबर- 9412093418 या फिर 9410158223 में संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकते है।

इन कक्षाओं में ले सकते हैं प्रवेश-

कक्षा 6 व 9 में हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में (बालक व बालिका)
नोट- कक्षा 6वीं व 9वीं में हिन्दी माध्यम में केवल बालकों का प्रवेश होगा।

कक्षा 7 व 8 में सीट रिक्त होने पर सीमित सीटों में प्रवेश होगा।
नोट- कक्षा 7वीं व 8वीं में हिन्दी माध्यम में केवल बालकों का प्रवेश होगा।

कक्षा 11वीं में बोर्ड परीक्षा सम्पन्न होने के बाद प्रवेश होंगे।

 

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …