अल्मोड़ा: उत्तरांचल मेडिकल एडं पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन(Uttaranchal Medical and Public Health Ministerial Association) का द्विवार्षिक जिला अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. आर.सी पंत तथा विशिष्ट अतिथि उत्तरांचल फेडरेशन आफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने शिरकत की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित अधिवेशन में पिछली कार्यकारिणी के कार्यों समेत वित्तीय आय-व्यय का ब्योरा रखा गया। इसके बाद नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई।
जिला मंत्री के पद पर चुनाव हुआ। इसके अलावा अन्य सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। अध्यक्ष पद पर महेंद्र सिंह गुसाईं, उपाध्यक्ष पद पर रोहित जोशी, जिला मंत्री पद पर हरीश जोशी, संगठन मंत्री पद पर मोहित कनवाल, कोषाध्यक्ष पद पर दीपक पांडे व सम्प्रेषक के पद पर नवीन भट्ट को चुना गया।
निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष, उत्तरांचल फेडरेशन आफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन बागेश्वर व पी.एस बोरा, सेवानिवृत्त मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने नव निर्वाचित कार्यकारणी का गठन किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र बोरा ने भी सहयोग किया।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
हमसे यूट्यूब पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/