–शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
अल्मोड़ा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(Abvp) के कार्यक्रम में नगर के स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग कराए जाने मामले का जिलाधिकारी वंदना ने संज्ञान लिया है। डीएम ने मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी से जवाब तलब किया है। वही, छात्रों को एबीवीपी के कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने के लिए पूर्व में शिक्षा विभाग के अफसर द्वारा किये गए आदेश से हुई फजीहत के बाद अब शिक्षा विभाग ने एक नया आदेश जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि बीते 16 फरवरी को छात्र संगठन Abvp द्वारा नंदा देवी मंदिर प्रांगण में छात्र गर्जना सम्मेलन का आयोजन किया था। जिसमें नगर के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था। किसी संगठन विशेष के कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को प्रतिभाग कराए जाने पर शिक्षा विभाग के अफसरों पर सवाल खड़े होने लगे थे।
‘इंडिया भारत न्यूज’ पोर्टल ने ‘शिक्षा मंत्री के निर्देशों की उड़ी धज्जियां.. मनमानी पर उतरे शिक्षा विभाग के अफसर’ शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया था। जिसके बाद हरकत में आये शिक्षा विभाग ने मामले का संज्ञान लिया।
ये भी पढ़ें
सीईओ ने जारी किया आदेश
इस मामले के सामने आने के बाद प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट की ओर से शुक्रवार 17 फरवरी को सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी के अलावा सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों को एक आदेश जारी किया है। जिसमें स्कूली छात्रों को विद्यालय से इतर किसी कार्यक्रमो में प्रतिभाग न कराए जाने के निर्देश दिए है। आदेश में कहा गया है कि इसका उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने बताया कि मामले में जिलाधिकारी को आख्या भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आदेश जारी किए गए है। आदेश का पालन नहीं करने पर संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
हमसे यूट्यूब पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/