अल्मोड़ा: समग्र शिक्षा के तहत विकास खंड हवालबाग के ब्लाक संसाधन केंद्र में सपनों की उड़ान(Sapno ki Udaan) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश जगपांगी एवं उप शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सुरेश आर्या द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में निबंध, पेंटिंग व नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें हवालबाग के विभिन्न संकुलों के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्राथमिक वर्ग में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय धामस नवीन के छात्रों ने प्रथम, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ओडला द्वारा द्वितीय तथा लोक नृत्व में राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांगीखोला द्वारा प्रथम, राप्रावि दुगालखोला द्वारा द्वितीय प्राप्त किया गया।
स्वरचित कविता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिरौड़ा के छात्र मयंक रौतेला ने पहला, राप्रावि धारी की छात्रा साक्षी आर्या ने दूसरा व राप्रावि ओडला के छात्र अभिज्ञान सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कयाला ने पहला, राइंका बिरौड़ा ने दूसरा तथा स्वरचित कविता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कटारमल की छात्रा कोमल ने पहला, ममता भट्ट ने दूसरा व राउप्रावि दुगालखोला की छात्रा लक्ष्मी रौतेला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कयाला की छात्रा कनिका सलाल ने पहला, राबाइंका अल्मोड़ा की छात्रा रश्मि आर्या ने दूसरा व राउप्रावि महतगांव के छात्र आदित्य भाष्कर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन जगत सिंह नेगी ने किया।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश जगपांगी, उप शिक्षा अधिकारी सुरेश आर्या, राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय बिष्ट, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री जगदीश भंडारी ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप मेडल एवं प्रमाण पत्र पत्र वितरित किए।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/