अल्मोड़ाः रिहायशी इलाके के बीच झाड़ियों में एक गुलदार के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। कई घंटों तक झाड़ियों में छिपे रहने के बाद गुलदार गांव के बीच से होते हुए नदी किनारे झाड़ियों में गुम हो गया। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को मामले की सूचना दी गई। लेकिन बगैर साधन के पहुंचे वन कर्मियों को गुलदार को पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी।
सोमेश्वर के गोल्ने गांव में बुधवार सुबह लोगों को गुलदार मूवमेंट करता नजर आया। इस बीच लोगों ने गुलदार का वीडियो भी बना लिया। गुलदार के पिछले पैर जख्मी बताए गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक माह से गांव में गुलदार का आतंक व्याप्त है। इस दौरान गुलदार ने ग्रामीणों के आधा दर्जन पालतू मवेशियों को भी निवाला बनाया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगा कर गुलदार को पकड़ने तथा उसके आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
वन क्षेत्राधिकारी मनोज लोहनी का कहना है कि गुलदार के पिछले पैरों में चोट के निशान बताए जा रहे हैं। जिले की ट्रेंकुलाइजर गन सल्ट भेजी गई है। गुलदार को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल गुलजार झाड़ियों में गुम हो गया है। विभागीय कर्मचारी उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/