दिल्लीः बुधवार को दिल्ली को नया मेयर मिल गया है। दिल्ली मेयर इलेक्शन में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने जीत दर्ज की है। कुल 266 वोट से शैली को 150 वोट मिले हैं। वहीं भाजपा की रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले हैं। उप मेयर पद पर भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल को जीत मिली है।
शैली ओबेरॉय की जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने बधाई देते हुए भाजपा पर हमला बोला है।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘गुंडे हार गये, जनता जीत गयी। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार।’
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/