घटना कर बाद मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम
इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़ी तीन बसों को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 से अधिक घायल हो गए। जिसमें 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं।
यह हादसा देर रात सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया टनल के पास हुआ।
हादसा इतना जबर्दस्त था कि 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बाकी 7 घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घायलों को सीधी के जिला अस्पताल, चुरहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रीवा के संजय गांधी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
सीधी ज़िले के ज़िलाधिकारी साकेत मालवीय ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि यह हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज जारी है।
वहीं रीवा के एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने इस हादसे में क़रीब 50 लोगों के घायल होने का दावा किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपये और साधारण घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/