Breaking News
Big news
Big news logo

अल्मोड़ा-बिग ब्रेकिंग: युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, दो अन्य युवक घायल… मचा हड़कंप

अल्मोड़ा: सोमवार की देर शाम यहां युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही उसी गुट के दो युवक घायल हो गए। तीनों को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है।

अल्मोड़ा इंटर कॉलेज के पास सोमवार देर शाम करीब 7 बजे युवकों के दो गुट आपस में​ भिड़ गए। बताया जा रहा है कि एसएसजे परिसर में किसी कार्यक्रम को लेकर युवकों के दो गुटों में यह झगड़ा हुआ। जो खूनी संघर्ष में बदल गया। इसी दौरान एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। दो अन्य युवकों को भी चोट आई है।

सूचना के बाद सीओ विमल प्रसाद, कोतवाल राजेश कुमार समेत पुलिस टीम बेस अस्पताल पहुंच चुकी है।

सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि युवकों के दो गुटों में लड़ाई के दौरान 3 युवकों को चोट आई है। मौके पर निरीक्षण के बाद मामले की अधिक जानकारी मिल पाएगी।

खबर में विस्तार जारी…

Check Also

DIET में अर्थशास्त्र विषय में प्रोजेक्ट निर्माण कार्यशाला का आयोजन, छात्रों को भावी अर्थशास्त्री बनने के दिए टिप्स

🔊 इस खबर को सुने अल्मोड़ा: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा …