Breaking News

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: अचानक भरभराकर सड़क पर गिरा पेड़ व बिजली का खंभा.. यातायात बाधित

अल्मोड़ा: लक्ष्मेश्वर तिराहे से कुछ दूरी पर स्थित गुरुरानी नौला से ठीक आगे एक पेड़ अचानक भरभराकर सड़क पर गिर गया। पेड़ से बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे बिजली का खंभा सड़क की ओर तिरछा हो गया। पेड़ व बिजली के खंभे से अल्मोड़ा-कोसी मोटर मार्ग में यातायात बाधित हो गया है।

सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि घटनास्थल के आस पास आग लगी हुई है। ​आग ने पेड़ को अपनी चपेट में ​ले लिया था। जिसके बाद पेड़ अचानक भरभराकर सड़क पर गिर गया। पेड़ ने एक बिजली के पोल को भी अपनी चपेट में ले लिया। बिजली का पोल भी सड़क में तिरछा हो गया।

राहत की बात यह है कि पेड़ व बिजली के खंभे की चपेट में कोई वाहन नहीं आया। जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल अल्मोड़ा-कोसी मोटर मार्ग में यातायात बाधित हो चुका है। वही, बिजली के खंभे के गिरने से आस पास क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है।

सूचना के बाद फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पहुंच चुकी है। टीम द्वारा पेड़ व बिजली के खंभे को हटाने का कार्य किया जा रहा है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

कोसी बैराज में सिल्ट समस्या के समाधान के लिए प्रभारी योजना बनाए, डीएम ने की सिंचाई विभाग की समीक्षा

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय द्वारा सोमवार को सिंचाई, लघु सिंचाई एवं लघु डाल विभाग …