इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया। चमोली जिले के जोशीमठ में बारातियों से भरा एक वाहन खाई में गिर गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी। जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे है। जिनको अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यह हादसा मारवाड़ी थैंग मोटर मार्ग पर थैंग गांव से चार किलोमीटर पहले थली तोक के पास हुआ। थैंग गांव के काड़ाखोला तोक से बारात किमाणा गांव गई थी। मंगलवार शाम बारात वापस थैंग गांव आ रही थी। बदरीनाथ हाईवे पर थली तोक के पास अचानक कार चालक जितेंद्र राणा निवासी ग्राम चाई, थाना जोशीमठ कार से नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में जा गिरी।
कार में कुल 12 लोग सवार थे, जो खेतों में छिटक गए। जिसमे 2 लोगो की मौत ही गयी। ग्रामीणों को घटना का पता चला तो वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसडीएम कुमकुम जोशी मौके पर पहुंची। इस दौरान एसडीआरएफ और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।
एसडीआरएफ ने स्थानीय निवासियों के सहयोग से घायलों को खाई से निकाला। पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार शाह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से जोशीमठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है। सभी घायल थैंग गांव के निवासी हैं।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/