Breaking News

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की जनपदीय बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, शिक्षक हितों के लिए की ये मांग

अल्मोड़ा: राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को संघ भवन में संपन्न हुईं। जिसमें जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों समस्त विकासखंड कार्यकारिणी के पदाधिकारियों तथा प्रांतीय पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

 

बैठक में त्रिस्तरीय शिक्षक कैडर शिक्षा व्यवस्था बनाकर समस्त जूनियर हाई स्कूल शिक्षकों को एलटी घोषित करने, प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल की अगली पदोन्नति करने, जूनियर स्कूलों में स्वीकृत 4 पदों पर शिक्षकों की तैनाती करने तथा सर्व शिक्षा की विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद स्वीकृत करने सहित शिक्षकों के लंबे समय से लंबित देयकों का भुगतान करने स्थायीकरण आदि की मांग की गई।

ये भी पढ़ें

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने नवनियुक्त सीईओ व डीईओ बेसिक का किया स्वागत, शिक्षकों की समस्याओं को लेकर की चर्चा

 

विकास खंडों से आए शिक्षक प्रतिनिधियों ने बताया कि विकास खंडों में शिक्षकों के चयन वेतनमान के प्रकरण लंबित हैं, उनका अविलंब समाधान किया जाए। तथा छात्र हित में सभी शिक्षकों का विद्यालय समय में एक साथ प्रशिक्षण कराने तथा शिक्षकों से आनलाइन कार्य कराने पर भी चिंता व्यक्त की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय बिष्ट तथा संचालन जिला मंत्री युगल मठपाल ने किया।

बैठक में संघ के प्रांतीय संरक्षक जगत सिंह नेगी, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज पांडे जिला कार्यकारिणी के संरक्षक जीवन अधिकारी जिला कोषाध्यक्ष के.डी रिखाड़ी, जगदीश उपाध्याय, हेमेश्वर गंगवार त्रिलोक सिंह, पुष्कर सिंह, शिवराम टम्टा, मनोज पांडे, योगेंद्र बिष्ट, निलिमा पांडे, भुवन जोशी, मनोज पांडे, बसंती रावत, ज्योति साह, हरीश रौतेला, डा. गिरधर राणा, भगवंत रावत, डॉ महेंद्र सिंह मिराल, कमलेश पांडे, राजेश जोशी, हरीश पांडे, ललित जोशी, शिवा सिद्दकी, के.के सती, राघवेन्द्र रौतेला, सुशील गुर्रानी, प्रकाश रौतेला, नन्दन रावत सहित सभी विकास खंडों के पदाधिकारी तथा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

Almora:: पाटिया में पौने घंटे तक खेली गई बग्वाल, सैकड़ों ग्रामीण इस ऐतिहासिक पाषाण युद्ध के बने गवाह

अल्मोड़ा। हवालबाग व ताकुला विकासखंड के बीच स्थित ऐतिहासिक गांव पाटिया में गोवर्धन पूजा के …