अल्मोड़ा: नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, अल्मोड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में सभी विभागों व बेस अस्पताल में व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। एनएमसी की टीम ने देर रात तक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को सभी कमियों को दूर करने के निर्देश भी टीम ने दिए।
एनएमसी की टीम ने प्रशासनिक भवन के सभी विभागों, मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके अलावा टीम ने फैकल्टी का वैरिफिकेशन, सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट, स्टाफ, अर्बन-रूरल हैल्प सेंटर समेत अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एनएमसी की टीम देर रात तक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करती रही।
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में एमबीबीएस के दो बैच संचालित हो रहे है। जिसमें पहले बैच के 100 सीटों में 99 छात्रों ने एडमिशन लिया था। जबकि दूसरे बैच के सभी 100 सीटों पर एडमिशन हुए थे। मेडिकल कॉलेज में तीसरे बैच के शुरू होने से पहले एनएमसी की टीम ने निरीक्षण किया। नये सत्र में एमबीबीएस का तीसरा बैच शुरू होगा या नहीं फिलहाल इसकी चाबी अब एनएमसी के पास है।
गौरतलब है कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की भारी कमी है। फैकल्टी व जरूरी व्यवस्थाओं के अभाव में मेडिकल कॉलेज के संचालन में भी काफी दिक्कतें सामने आई थी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन के परिसर में करोड़ो की लागत से कई अन्य निर्माण कार्य चल रहे है। ऐसे में एमबीबीएस के तीसरे बैच के लिए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलेगी या नहीं, यह एनएमसी तय करेगी।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/