Breaking News

Accident: पैसेंजर के कहने पर भी ड्राइवर ने कम नहीं की स्पीड… फिर कुछ ऐसा हुआ

हादसे में 2 महिलाओं, एक बच्चे समेत 7 लोग घायल

देहरादून: देश में हर साल लाखों लोग सड़क हादसों की भेंट चढ़ जाते हैं। जिसमे अधिकांश हादसे ओवर स्पीड से होते है। मसूरी-देहरादून मार्ग मसूरी झील के पास एक फॉर्च्यूनर कार आनियंत्रित होकर गहरी में गिर गई। कार में सवार 7 लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि चालक तेज स्पीड में कार चला रहा था। कार में बैठे लोगों ने कई बार ड्राइवर से कार हल्की चलाने को कहा। लेकिन उसने नहीं सुना। इसी बीच एक मोड पर कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक समेत 7 लोगों में से 2 महिलाएं, 4 पुरुष और एक दो साल का बच्चा घायल हो गया।

मसूरी पुलिस एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल घायलों का इलाज मसूरी के उप चिकित्सालय में किया जा रहा है।

कार चालक कमल खान देहरादून का रहने वाला है। बाकी अन्य लोग यूपी फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं।

 

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

कोसी बैराज में सिल्ट समस्या के समाधान के लिए प्रभारी योजना बनाए, डीएम ने की सिंचाई विभाग की समीक्षा

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय द्वारा सोमवार को सिंचाई, लघु सिंचाई एवं लघु डाल विभाग …