अल्मोड़ा: विवेकानन्द इण्टर कालेज, रानीधारा के तीन छात्रों का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए चयन हुआ है।
विद्यालय में अध्ययनरत मुकुंद नयाल पुत्र मोहन सिंह नयाल, श्रेयश पाण्डे पुत्र ख्याली चन्द्र पाण्डे एवं लोकेश मनकोटी पुत्र विनोद सिंह मनकोटी ने घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा पास की हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल एवं समस्त विद्यालय परिवार ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
विवेकानन्द इण्टर कालेज, रानीधारा नगर का एक प्रतिष्ठित विद्यालय है। पिछली परिषदीय परीक्षाओं में इस स्कूल से कई छात्रों ने राज्य स्तर की वरीयता सूची में जगह बनाई हैं। इसके अलावा विद्यालय के कई छात्रों ने अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर विद्यालय व जिले को गौरवान्वित किया है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/