Breaking News

स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे कर्नाटक, लोगों का मिला व्यापक समर्थन

अल्मोड़ा: बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने की मांग को लेकर पूर्व दर्जा मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में आमरण अनशन शुरू किया। उनको समर्थन देने के लिए दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अनशन स्थल पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार व मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि लंबी जद्दोजहद के बाद अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज खुला। लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में यहां के लोग आज भी हायर सेंटर रेफर हो रहे। समस्याओं को लेकर लगातार वह कॉलेज प्रशासन से पत्राचार कर रहे है। लेकिन मेडिकल कालेज में आज तक व्यवस्थायें दुरूस्त नहीं की गयी हैं।

कर्नाटक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में आपरेशन थियेटर, आईसीयू, एन.आई.सी.यू. को प्रारम्भ नहीं किया गया है साथ ही एम.आर.आई. ईको जांच, आक्सीजन प्लांट का लाभ नहीं मिल रहा है न ही चिकित्सा के पर्याप्त उपकरण उपलब्ध हैं। इन्हीं मांगों के निराकरण के लिए उनके द्वारा पर्वतीय जनपदों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के हित में इस आमरण अनशन को प्रारम्भ किया गया है।

कर्नाटक ने बताया कि प्राचार्य मेडिकल कालेज के आग्रह पर उनसे सभी बिन्दुओं पर गहन चर्चा हुई जिसमें उनके द्वारा सकारात्मक रूख अपनाया गया और आश्वासन दिया गया कि यथाशीघ्र सभी मांगों को पूर्ण किया जायेगा तथा इस आमरण अनशन को समाप्त करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कालेज से मांग की कि सभी बिन्दुओं पर लिखित समझौता किया जाय तथा मांगें पूर्ण किये जाने की तिथि निश्चित की जाय। प्राचार्य मेडिकल कालेज द्वारा उक्त सभी मांगों का निराकरण मई 2023 के प्रथम सप्ताह तक कर लिये जाने का लिखित पत्र बिट्टू कर्नाटक को सौंपा। जिसके बाद उन्हें जूस पीलाकर उनका आमरण अनशन समाप्त करवाया गया।

कार्यक्रम का संचालन लोक कलाकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह चम्याल ने किया।

इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, ग्राम प्रधान सहित प्रमुख रूप से नूर खान, भारत भूषण, राकेश बिष्ट, दीपक पोखरिया, सुरेन्द्र कार्की, खजान काण्डपाल, असलम खान, उमेश रैक्वाल, पंकज मेहता, हिमांशु कनवाल, पंकज कनवाल, राहुल कनवाल, करिश्मा तिवारी, एन.सी.जोशी, अंशु पवार, रवि बिष्ट, राजेन्द्र नेगी, विक्की, दीपक जीना, अभिषेक कनवाल, जगदीश आर्या, केवल प्रसाद, भूपेन्द्र भोजक, अमर बोरा, अजय बिष्ट, रोहित शैली, गौरव अवस्थी, हंसा दत्त कर्नाटक, देवेन्द्र कर्नाटक, रमेश चन्द्र जोशी, कविता पाण्डे, रश्मि काण्डपाल, डॉ. करन कर्नाटक, कंचन पाण्डे, कमला पाण्डे, भावना काण्डपाल, जितेन्द्र काण्डपाल, हर्षिता तिवारी, वन्दना जोशी, मीना भट्ट, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, राहुल, राजकुमार, हरीश अधिकारी, देवेन्द्र प्रसाद, अभिषेक बनौला, गिरीश पाण्डे, राहुल टम्टा, दीपक कुमार, सागर कुमार, गौरव, गौरव जोशी, कमला देवी, दीपा डसीला, सरस्वती देवी, शोभा जोशी, गीता तिवारी, ममता काण्डपाल, तारा राम, सन्तोष, दिनेश चौहान, रवि टम्टा, प्रीतम टम्टा, अमन कुमार, धीरज, तारी राम, हरीश कुमार, राजेन्द्र बिष्ट, कुमार, खीम राम, रमेश राम, प्रियांशु टम्टा, विक्की आर्य, साहिल कुमार, शुभम् जोशी, दिनेश तिवारी, रेखा जोशी मोहित कुमार, कमल कुमार, पंकज कुमार, नीरज नेगी, मीनाक्षी जोशी, दीपा, देवकी रावत, आशा मेहता, सीता रावत, सीमा रौतेला समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …