रामनगर। रचनात्मक शिक्षक मंडल 19 से 26 मार्च तक भगतसिंह शहादत सप्ताह मनाएगा। यह निर्णय शिक्षक मंडल की बैठक में लेते हुए पिछले लगभग डेढ़ साल से निशुल्क संचालित सांय कालीन स्कूलों के साथ साथ पटरानी में खोले गए निशुल्क बालिका कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र पर भी चर्चा की गई। बैठक में अब तक का कुल आय व्यय ब्यौरा रखते हुए जानकारी दी गई कि पिछले एक वर्ष में शिक्षक मंडल को रुपए 1,85,682 रुपए का सहयोग मिला। जिसमें से 1,83,070 रुपए खर्च हो चुके हैं।
भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर तय हुआ कि 19 मार्च से लेकर 26 मार्च तक स्कूली बच्चों के साथ भगतसिंह शहादत दिवस सप्ताह मनाया जाएगा जबकि 10 अप्रैल से 17 अप्रैल तक भीमराव अंबेडकर की याद में कार्यक्रम किए जाएंगे।
1अप्रैल नए शिक्षा सत्र के पहले दिन सांयकालीन स्कूल पूछड़ी व सांयकालीन स्कूल पटरानी में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 मार्च से 31 मार्च तक रामनगर के सामाजिक,आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में जाकर शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित बच्चों के अभिवावकों से संपर्क कर उन्हें स्कूल में एडमिशन हेतु प्रेरित किया जाएगा।
बैठक में प्रो. गिरीश चंद्र पंत, डॉ. डीएन जोशी, नवेंदु मठपाल, नंदराम आर्य, सुभाष गोला, बालकृष्ण चंद, वीरेंद्र सिंह, मंजू चौरसिया, गिरीश मेंदोला, जीतपाल कठेत, मौ. रिजवी, प्रकाश फुलोरिया, नवेंदु जोशी, जगदीश सती मौजूद रहे।